आज मैं आप को झटपट बेसन के लड्डू बनाना सिखाऊंगी।
आवश्यक सामग्री
२ कप मोटा बेसन
१ कप घी
१ कप बूरा
बनाने की विधि
घी और बेसन को एक कड़ाही में डाल कर अच्छे से १५ मिनट भून लें।
भुन जाने पर इसमें बूरा मिला कर ,ठन्डे होने पर लड्डू बना लें।
आज मैं आप को घेवर बनाना सिखाऊंगी। आवश्यक सामग्री २ कप मैदा १/२ कप घी १ लीटर रिफाइंड आयल १/२ कप दूध १ निम्बू का रस ४...
No comments:
Post a Comment