Wednesday, February 15, 2017

BHUTTE KI KIS

आज मैं आप को भुट्टे की किस बनाना सिखाऊंगी। 
भुट्टे की किस 

आवश्यक सामग्री 
४ कप स्वीट कॉर्न 
१/२ लीटर दूध 
२ कप घी 
३/४ कप चीनी 
१०-१२ बारीक़ कटे काजू 
१०-१२ कटे हुए बादाम 
१ चम्मच इलाइची पाउडर 
बनाने की विधि 
स्वीट कॉर्न को १ कप दूध के साथ मिक्सी में पीस लें। 
अब इसे अच्छे से दबा कर छान लें। 
एक कड़ाही में घी गरम कर इसमें पिसे हुए भुट्टे को दूध के सूख जाने तक अच्छे से भूने। 
अब इसमें बच हुआ दूध मिला कर दोबारा इसके सूख जाने तक भूनते रहे। 
दूध के सूख जाने पर इसमें चीनी मिला कर ५ मिनट तक भून लें। 
अब गैस बंद कर इसमें इलाइची पाउडर मिला दें और ऊपर से काजू बादाम से सजा कर सर्व करें। 

No comments:

Post a Comment

GHEVAR

आज मैं आप को घेवर बनाना सिखाऊंगी।  आवश्यक सामग्री  २ कप मैदा  १/२ कप घी  १ लीटर   रिफाइंड आयल  १/२ कप दूध  १ निम्बू का रस  ४...