Friday, February 3, 2017

CHURMA LADDOO

 आज मैं आप को चूरमा लड्डू बनाना सिखाऊंगी।
चूरमा लड्डू 
आवश्यक सामग्री 
३ कप सूजी 
१ कप आटा 
२ कप बूरा (पिसी चीनी)
२ कप नारियल पाउडर 
१ १/२ कप घी 
१ चम्मच इलाइची पाउडर 

विधि 
एक प्लेट में सूजी ,आटा और २ चम्मच घी अच्छे से मिला लें। 
अब इस मिश्रण को गुनगुने पानी से सख्त गूँथ लें। 
गुंथे हुए आटे के ८ बराबर भाग कर लें। 
इन भाग की मोटी पूरियां बनाकर कड़ाही में घी में गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। 
अब इन पूरियों मोटा -२ पीस लें। 
एक थाली में सारी सामग्री को मिला कर इसमें घी मिला दें। 
इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर मध्यम आकार के लड्डू बना लें। 

No comments:

Post a Comment

GHEVAR

आज मैं आप को घेवर बनाना सिखाऊंगी।  आवश्यक सामग्री  २ कप मैदा  १/२ कप घी  १ लीटर   रिफाइंड आयल  १/२ कप दूध  १ निम्बू का रस  ४...