नारियल के लड्डू |
आवश्यक सामग्री
२ नारियल कद्दूकस किये हुए
१ कटोरी मखाना
१/२ कटोरी किशमिश
२ चम्मच खसखस
१ कप घी
१/२ कटोरी बूरा
कंडेंस दूध
बनाने की विधि
एक कड़ाही में घी गरम कर इसमें मखाने ब्राउन होने तक भून लें।
इसी प्रकार किशमिश ,खसखस और नारियल को भी ब्राउन होने तक अलग -२ भून कर रख लें।
अब एक थाली में सारी सामग्री मिला कर इसमें कंडेन्स दूध मिला कर लड्डू बना लें।
No comments:
Post a Comment