Tuesday, February 28, 2017

PEDA

आज मैं आप को पेड़े बनाना सिखाऊंगी।

पेड़ा 
आवश्यक सामग्री 
२ लीटर फुलक्रीम दूध
१ कप चीनी
१ चम्मच इलाइची पाउडर
४ चम्मच नारियल पाउडर

बनाने की विधि 
एक कड़ाही में दूध को गरम करें।
दूध को खौलने दें ,जब दूध से गाढ़ी रबड़ी बनने लगे तो इसमें चीनी मिला कर लगातार चलाते रहें।
जब चीनी द्वारा छोड़ा गया पानी सूख जाये तो गैस बंद कर दें।
ठंडा होने पर इस मिश्रण के मनचाहे आकार के पेड़े बना लें।
इन पेडों के ऊपर एक प्लेट में रखकर नारियल पाउडर लपेट लें।

No comments:

Post a Comment

GHEVAR

आज मैं आप को घेवर बनाना सिखाऊंगी।  आवश्यक सामग्री  २ कप मैदा  १/२ कप घी  १ लीटर   रिफाइंड आयल  १/२ कप दूध  १ निम्बू का रस  ४...