Tuesday, February 7, 2017

SHAHI TOAST

शाही टोस्ट 
आज मैं आप को शाही टोस्ट बनाना सिखाऊंगी।
आवश्यक सामग्री 
७-८ ब्रेड पीस
१ कप चीनी
रिफाइंड आयल या घी

विधि 
पतली चाशनी बनाने के लिए ३ कप पानी में
चीनी मिला कर ४-५ मिनट के लिए खोलायें।
ब्रेड के किनारे निकाल कर पीस को आधा -२ काट लें।
इन पीस को तेल में सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
अब इन्हें चाशनी में डाल कर फ्रिज में रख दें।
खाने से पहले इनके ऊपर मलाई डालें  खायें।



No comments:

Post a Comment

GHEVAR

आज मैं आप को घेवर बनाना सिखाऊंगी।  आवश्यक सामग्री  २ कप मैदा  १/२ कप घी  १ लीटर   रिफाइंड आयल  १/२ कप दूध  १ निम्बू का रस  ४...