शाही टोस्ट |
आवश्यक सामग्री
७-८ ब्रेड पीस
१ कप चीनी
रिफाइंड आयल या घी
विधि
पतली चाशनी बनाने के लिए ३ कप पानी में
चीनी मिला कर ४-५ मिनट के लिए खोलायें।
ब्रेड के किनारे निकाल कर पीस को आधा -२ काट लें।
इन पीस को तेल में सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
अब इन्हें चाशनी में डाल कर फ्रिज में रख दें।
खाने से पहले इनके ऊपर मलाई डालें खायें।
No comments:
Post a Comment